चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बताया कि उनके ऊपर कप्तानी का दबाव है या नहीं। इसी कड़ी में उन्होंने एक बड़ा खुलासा भी किया। जडेजा ने कहा कि उनके ऊपर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है। साथ ही में उन्होंने कहा कि एम एस धोनी ने कुछ महीने पहले ही उनसे कह दिया था कि उन्हें सीएसके की कप्तानी के लिए तैयार रहना चाहिए और इसी वजह से वो पहले से ही इस चुनौती के लिए तैयार थे।
रविंद्र जडेजा के कप्तानी की शुरूआत अच्छी नहीं रही है। टीम को आईपीएल 2022 में लगातार तीन मुकाबलों में हार मिल चुकी है। इस दौरान जडेजा का खुद का परफॉर्मेंस भी उतना अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में कई दिग्गजों का मानना है कि जडेजा के ऊपर कप्तानी का दबाव साफ दिख रहा है। इसी वजह से वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
कप्तानी के लिए मानसिक तौर पर मैं पहले से ही तैयार था - रविंद्र जडेजा
हालांकि रविंद्र जडेजा का कहना है कि उनके ऊपर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है, क्योंकि वो इसके लिए पहले से ही तैयार थे। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा,
एम एस धोनी ने मुझे कुछ महीने पहले ही बता दिया था कि वो कप्तानी छोड़ रहे हैं और मुझे कप्तानी करनी होगी। इसलिए मैं इसकी तैयारी तभी से कर रहा था। मानसिक तौर पर मैं टीम को लीड करने के लिए तैयार था। मेरे ऊपर कप्तानी का कोई दबाव नहीं है। मेरे दिमाग में जो चीजें आ रही हैं मैं उसके हिसाब से ही फैसले ले रहा हूं। हम काफी लकी हैं कि हमें एम एस धोनी के अनुभव और गाइडेंस का लाभ मिल रहा है। वो एक महान खिलाड़ी हैं।