आईपीएल 2022 (IPL) में शनिवार को मुकाबला तो मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) के बीच था लेकिन मैदान में आरसीबी-आरसीबी (RCB) के नारे लग रहे थे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम भी इस मैच को बड़ी उत्सुकता के साथ देख रही थी। इसकी वजह ये थी कि इसी मैच पर आरसीबी का पूरा भाग्य टिका हुआ था और वो इस सीजन आगे खेलेंगे या नहीं उसका फैसला इसी मैच के आधार पर होना था।
दरअसल आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को ये मैच हारना जरूरी था। वहीं दिल्ली कैपिटल्स अगर जीत जाती तो वो सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाते और आरसीबी की टीम बाहर हो जाती। यही वजह रही कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पूरे मैच के दौरान मुंबई इंडियंस को जमकर सपोर्ट किया।
आरसीबी के सभी प्लेयर्स ने मिलकर इस मुकाबले को देखा और जैसे ही मुंबई इंडियंस की टीम ने जीत हासिल की वो खुशी से झूम उठे। हम आपको शुरू से लेकर आखिर तक हर पल का अपटेड बताते हैं कि आरसीबी के खेमे में कैसा माहौर रहा।
आरसीबी कैंप में कैसा था माहौल?, एक - एक पल का अपडेट
1.7:30 PM - आरसीबी के सभी खिलाड़ी मैच देखने के लिए बैठे और सबके चेहरे पर गंभीर भाव थे।
2.वॉर्नर के आउट होने के बाद सभी प्लेयरों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
3. दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट गिरने के बाद विराट कोहली उठकर सेलिब्रेट करने लगे।
4.ऋषभ पंत के आउट होने का आरसीबी प्लेयर ने जश्न मनाया।
5.रोवमेन पॉवेल के आउट होने की खुशी।
6.रोहित शर्मा के आउट होने से प्लेयर निराश दिखे लेकिन डेवाल्ड ब्रेविस की ताबड़तोड़ पारी से उनके चेहरे की मुस्कान लौटी।
7.टिम डेविड की ताबड़तोड़ पारी से पूरा कैंप खुशी से झूम उठा।
8. मुंबई इंडियंस के मैच जीतने के बाद सभी आरसीबी प्लेयर्स ने एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी।