रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपनी जबरदस्त गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश दीप के मुताबिक शॉर्ट गेंद डालना उनकी ताकत है और उन्हें अपनी स्किल पर पूरा भरोसा था।
आकाश दीप की अगर बात करें तो केकेआर के खिलाफ मुकाबले में उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा। उन्होंने अपने स्पेल में 45 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। आकाश दीप ने नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट निकाले और केकेआर को बड़ा झटका दिया।
मुझे शॉर्ट बॉल पर पूरा भरोसा रहता है - आकाश दीप
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पोर्ट्सकीड़ा के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "छोटी गेंद डालना मेरी ताकत है। मैं पहले मुकाबले में दबाव में था और इसी वजह से सही तरह से गेंदबाजी नहीं कर पाया। लेकिन ये मेरी ताकत है और छोटी गेंद पर मुझे पूरा भरोसा रहता है। इतने दिनों तक मैं यही करता आया हूं। इसलिए मुझे अपनी ताकत पर भरोसा है। विकेट से थोड़ी मदद मिल रही थी और मुझे पता था कि शुरूआत में नई गेंद से विकेट लेना कितना जरूरी है।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की। मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 128 रन बनाये और 19वें ओवर में ही ऑल आउट हो गए, जिसके जवाब में आरसीबी ने आखिरी ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
आरसीबी के लिए इस मुकाबले में गेंदबाजों का परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा। सभी गेंदबाजों ने विकेट निकाले। हालांकि उनकी बल्लेबाजी उतनी अच्छी नहीं रही।