रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने आईपीएल 2022 (IPL) में अपने शानदार परफॉर्मेंस को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि वो जिस तरह का प्रदर्शन इस सीजन करना चाहते थे, अभी तक वैसा नहीं कर पाए हैं।
मोहम्मद सिराज की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस अभी तक आईपीएल 2022 में उतना अच्छा नहीं रहा है। 11 मैचों में वो केवल आठ ही विकेट चटका पाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9.47 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं। खासकर डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी टीम के लिए चिंता का विषय रही है।
मेरी गेंदबाजी अभी तक अच्छी नहीं रही है - मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज का खुद मानना है कि वो अभी तक अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा है कि वो पावरप्ले और डेथ ओवर्स में बेहतर करना चाहते हैं। सिराज ने कहा,
मैं उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाया हूं जैसा चाहता था। टीम सिराज से जो चाहती है, वैसा प्रदर्शन नहीं दोहरा पाया हूँ। मैं अपना रोल अच्छी तरह से निभाना चाहता हूं। मेरा काम पावरप्ले और डेथ ओवर्स में विकेट लेना है। हालांकि मैं निरंतरता से गेंदबाजी नहीं कर पाया हूं।
आपको बता दें कि सिराज का परफॉर्मेंस चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भी अच्छा नहीं रहा। उन्होंने मात्र 2 ओवरों में 22 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं निकाल पाए। यही वजह रही कि उनसे इसके बाद गेंदबाजी ही नहीं कराई गई।
हालांकि आरसीबी ने इस मैच में बेहतरीन तरीके से जीत हासिल की। टॉस हारकर पहले खेलते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 173/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 160/8 का स्कोर ही बना सकी। इस जीत के बाद टीम अब प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है।