आईपीएल (IPL) में बुधवार के दिन आरसीबी (RCB) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। इस सीजन का यह 49वां मैच होगा। पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत दर्ज करते हुए लय हासिल की है। वहीँ आरसीबी की टीम को लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में वे पुणे में होने वाले इस मैच में जीत दर्ज करते हुए आगे जाना चाहेंगे। हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने आरसीबी का काम आसान नहीं होने वाला है।
आरसीबी और चेन्नई दोनों आईपीएल 2022 में पहले ही एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। गत वर्ष की चैंपियन टीम ने आरसीबी को एक बेहतरीन अंतर से हराया था। हालांकि अब एक अलग दिन होगा और आरसीबी स्कोर को व्यवस्थित कर टूर्नामेंट में मजबूत वापसी करना चाहेगी। दोनों टीमें कागज पर मजबूत दिख रही हैं और यह लंबे समय से चल रहे टूर्नामेंट के दोनों दिग्गजों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है। आरसीबी की टीम 10 में से 5 मैच जीतकर तालिका में पांचवें स्थान पर है। वहीँ तीन मैचों में जीत के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम नौवें नम्बर पर है।
संभावित एकादश
Royal Challengers Bangalore
फाफ डू प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोड़, वनिन्दु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
Chennai Super Kings
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो/सैंटनर, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, माहीश तीक्ष्णा।
पिच और मौसम की जानकारी
पुणे में शुरुआती मदद गेंदबाजों को मिलने के आसार हैं। हालांकि बाद में पिच बैटिंग के लिए आदर्श होगी। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही होगा। पहले खेलते हुए 180 से ज्यादा रन बनाने के बारे में सोचना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट से होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।