चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी (RCB) ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हालांकि आरसीबी की टीम के कई बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए लेकिन डेथ ओवरों में कुछ रन आने से टीम अच्छे स्कोर तक पहुँच गई।
दिनेश कार्तिक ने इस बार भी अपने बल्ले से तेज बैटिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 26 रन बनाए। इस दौरान कार्तिक ने 1 चौका और 2 छक्के जमाए। उनके अलावा महिपाल लोमरोड़ ने भी 42 रनों की पारी खेली। कार्तिक की बैटिंग से फैन्स उत्साहित दिखे और उनको लेकर ट्विटर पर भी जोरदार प्रतिक्रियाएं आईं।
(डेथ ओवरों में दिनेश कार्तिक का बड़ा प्रभाव है)
(फिनिशर दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर यह कर दिखाया)
(दिनेश कार्तिक भारतीय क्रिकेट टीम में अपना वजूद साबित करने में नाकाम नहीं रहे हैं)
(फिनिशर दिनेश कार्तिक से प्यार हो गया है)
(भगवान को धन्यवाद...दिनेश कार्तिक के बिना आरसीबी क्या है?)
(बीसीसीआई दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की प्रार्थना है..विराट कोहली के अलावा भी कई खिलाड़ी हैं)
(दिनेश कार्तिक की पारी आज अंतर पैदा कर सकती है)
(इस सीजन आरसीबी की टीम दिनेश कार्तिक के बिना मुंबई इंडियंस से भी खराब साबित होती)