चेन्नई सुपरकिंग्स की हार के बाद ट्विटर पर आई ट्रोल करने वालों की बाढ़

चेन्नई सुपरकिंग्स करीब जाकर मैच हार गई
चेन्नई सुपरकिंग्स करीब जाकर मैच हार गई

आखिरकार चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को एक और हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी (RCB) के खिलाफ मैच में चेन्नई की टीम को 13 रनों की करीबी हार झेलनी पड़ी। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 173 रन बनाए। जवाबी पारी में चेन्नई की टीम 160 रनों का स्कोर हासिल कर पाई।

आरसीबी ने चेन्नई के बल्लेबाजों को बांधकर रखते हुए मैच जीता। महेंद्र सिंह धोनी इस बार फिनिश नहीं कर पाए और उन्नीसवें ओवर में आउट हो गए। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन डेवोन कॉनवे ने बनाए। वह 56 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई की पराजय को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

(हालांकि आज आरसीबी जीती है लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने हार के बाद भी हर किसी का माइंड जीता है)

(रिटेंशन में मूर्खता की और ऑक्शन में अत्याचार किया..कप्तानी के लिए खराब निर्णय इसलिए चेन्नई हार की हकदार थी)

(चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए अब सब कुछ खत्म हो गया है)

(जडेजा आप क्या कर रहे हैं? कोई रन नहीं और कोई विकेट नहीं..टी20 वर्ल्ड कप का क्या होगा)

(जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी..आज उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट झटका)

(कई सालों बाद मैंने चेन्नई को चोक करते देखा है)

(अगर धोनी के युग में दिनेश कार्तिक नहीं होते तो वह निश्चित रूप से और मैच खेलते हुए भारतीय क्रिकेट के लिए अहम होते)

(आरसीबी के लिए काफी ज़रूरी जीत)

(दिनेश कार्तिक की पारी कितनी अहम थी)

(आरसीबी के खिलाफ हारना किसी भी टीम के लिए खराब अनुभव होता है)

Quick Links