आईपीएल (IPL) धीरे-धीरे अपने ग्रुप चरण के अंतिम दौर की तरफ पहुँच रहा है। लीग का 67वां मुकाबला आरसीबी (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। गुजरात की टीम अपनी जीत के ट्रैक को बरकरार रखना चाहेगी। वहीँ आरसीबी की टीम का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर नहीं रहा है। आरसीबी की टीम ने 13 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीँ गुजरात ने प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन करते हुए 13 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की है। गुजरात की टीम ने तालिका में टॉप स्थान हासिल किया है और यह अंतिम ग्रुप मैच होगा। इसे जीतकर वे तालिका में टॉप पर रहना चाहेंगे।
आरसीबी की टीम के लिए विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय रही है। वहीँ गुजरात ने हर विभाग में सामूहिक प्रदर्शन किया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस मुकाबले में भी आरसीबी से ज्यादा भारी गुजरात नज़र आ रही है। हालांकि आरसीबी के पास क्षमतावान खिलाड़ी हैं लेकिन रणनीति का सही तरह से निष्पादन ज़रूरी है। देखना होगा कि दोनों टीमों की योजना इस मुकाबले में कैसी रहेगी।
संभावित एकादश
RCB
विराट कोहली, फाफ डूप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोड़, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।
GT
ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड/साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल/लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी।
पिच और मौसम की जानकारी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। स्विंग से बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय सही रहेगा। पहले खेलते हुए कम से कम 160 रनों का स्कोर खड़ा करना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मैच शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।