भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम (KKR) की तरफ से मौका मिलने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मौके के लिए केकेआर टीम का आभार जताया है।
उमेश यादव पहले भी केकेआर टीम का हिस्सा रह चुके हैं और सफलता भी प्राप्त की है। हालांकि उमेश यादव के लिए पिछले कुछ सीजन ख़ास नहीं गुजरे हैं और इसी को देखते हुए दिग्गज गेंदबाज अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी में आकर एक बार फिर से लय हासिल करते हुए अच्छा करना चाहेगा।
मेरे ऊपर भरोसा जताने के लिए केकेआर का शुक्रिया - उमेश यादव
उमेश यादव ने उम्मीद जताई कि केकेआर की टीम श्रेयस अय्यर की अगुवाई में इस बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम करेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा "जब ऑक्शन में मेरा नाम आया तो मैं अनसोल्ड रहा। दूसरी बार जब मेरा नाम आया तब भी किसी टीम ने मुझे नहीं खरीदा। हालांकि तीसरी बार में केकेआर ने मुझे सेलेक्ट कर लिया। मेरे ऊपर भरोसा जताने के लिए मैं केकेआर का आभारी हूं। मैंने 2014 से लेकर 2017 तक केकेआर के लिए खेला था और उनके साथ मेरे काफी अच्छे ताल्लुकात हैं। टीम में दोबारा वापसी करके मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे कप्तान श्रेयस अय्यर टीम को टाइटल जिताएंगे। हमारी टीम काफी मजबूत है। 2014 के सीजन में जब टीम ने टाइटल जीता था तो मैं उस टीम का हिस्सा था और एक बार फिर से वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है।"
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में है। सीएसके और केकेआर के बीच अभी तक 26 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स 17-8 से आगे है और एक मैच रद्द हुआ था।