मोहम्मद कैफ ने कुलदीप यादव के बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय ऋषभ पंत को दिया

Nitesh
कुलदीप यादव विकेट सेलिब्रेट करते हुए (Photo Credit - IPLT20)
कुलदीप यादव विकेट सेलिब्रेट करते हुए (Photo Credit - IPLT20)

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आईपीएल 2022 (IPL) में जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उससे हर कोई हैरान है। अचानक कुलदीप यादव की गेंदबाजी के अंदर वो धार आ गई है जिसके लिए वो जाने जाते हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कुलदीप की इस सफलता का श्रेय दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को दिया है। कैफ के मुताबिक पंत के कॉन्फिडेंस के कारण ही कुलदीप यादव इतनी अच्छी गेंदबाजी कर पा रहे हैं।

कुलदीप यादव के लिए पिछले कुछ आईपीएल सीजन काफी खराब रहे थे। हालांकि जबसे वो दिल्ली कैपिटल्स टीम में आए हैं उनके गेंदबाजी की दशा और दिशा ही बदल गई है। अभी तक छह मैचों में वो 13 विकेट चटका चुके हैं और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

उनके इस प्रदर्शन को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कोच मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कुलदीप के अच्छे प्रदर्शन का क्रेडिट ऋषभ पंत को मिलना चाहिए, क्योंकि वो कुलदीप को तैयार कर रहे हैं।

ऋषभ पंत ने कुलदीप यादव को पूरा कॉन्फिडेंस दिया है - मोहम्मद कैफ

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा "बहुत कम लोगों को पता है लेकिन ऋषभ पंत काफी भावुक इंसान हैं। वो दिल से सोचते हैं। उन्हें पता है कि अपने प्लेयर्स को कैसे यूज करना है। मैं पिछले साल टीम में था। वो ऋषभ पंत ही थे जिन्होंने आवेश खान को बेहतर गेंदबाज बनाया था और अब कुलदीप यादव को तैयार कर रहे हैं। कुलदीप को उन्होंने कहा है कि आप विकेट के लिए जाइए भले ही कितने रन क्यों ना बनें।"

आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने खुद अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का श्रेय पंत को दिया है। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत ने उन्हें काफी सपोर्ट किया है और इसी वजह से वो इतनी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Nitesh