दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में धाकड़ जीत दर्ज की। हैदराबाद की टीम को मैच में 21 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा। इसके बाद ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने इसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने डेविड वॉर्नर की धुआंधार बैटिंग को लेकर भी बयान दिया।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पन्त ने कहा कि सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है, लेकिन एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में यह हमारे लिए एकदम सही गेम है। मैं अपने बारे में शांत था। हाई चेज में दूसरी टीम को प्रति ओवर 10-12 रन चाहिए, 20वें ओवर तक हिट करना मुश्किल है। मैं गेंदबाजों को शांत रहने को कह रहा था।
पन्त ने वॉर्नर को लेकर कहा कि जिस तरह से उन्होंने बैटिंग कर पारी को गति दी, यह बेस्ट पारियों में से एक है। पॉवेल को हमने बैक किया था और वह अब उड़ते हुए रंगों के साथ आ रहे हैं। हम एक समय में एक ही मैच को लेते हुए 100 फीसदी दे रहे हैं। मैं एक फुल टॉस गेंद पर आउट हो गया था। यह गेम का हिस्सा है। हमारे लिए यह अच्छी और अहम जीत रही।
गौरतलब है कि दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट पर 207 रनों का स्कोर हासिल किया। डेविड वॉर्नर ने अपनी पुरानी टीम हैदराबाद के खिलाफ धाकड़ बैटिंग का प्रदर्शन किया और 58 गेंद में नाबाद 92 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रोवमैन पॉवेल ने भी धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली।
दिल्ली के बड़े स्कोर के सामने खेलते हुए हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 186 रनों का स्कोर ही प्राप्त कर पाई। निकोलस पूरन ने बेहतरीन 62 रनों की पारी खेली। दिल्ली के लिए खलील अहमद ने 3 विकेट हासिल किये।