सीएसके के हाथों मिली शिकस्‍त के बाद ऋषभ पंत ने बताया कि दिल्‍ली कैसे प्‍लेऑफ में पहुंचेगी

ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी टीम अगले तीन मैच जीतकर प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई करना चाहेगी
ऋषभ पंत ने कहा कि उनकी टीम अगले तीन मैच जीतकर प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई करना चाहेगी

दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) को रविवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के हाथों 91 रन की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। कोविड-19 मामलों से जूझ रही दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टूर्नामेंट में छठी हार रही और वह अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर है।

नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2022 के 55वें मैच में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम 17.4 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई।

दिल्‍ली कैपिटल्‍स की शर्मनाक शिकस्‍त के बावजूद ऋषभ पंत ने उम्‍मीद जताई कि उनकी टीम प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई कर पाएगी।

मैच के बाद पंत ने कहा, 'हमारा पूरा ध्‍यान अगले तीन मैचों पर रहेगा। अगर हम जीत दर्ज करने में कामयाब रहे तो हम क्‍वालीफाई कर जाएंगे। हमें बस सकारात्‍मक और सक्रिय रहने की जरूरत है। हमें अच्‍छे फैसले लेने होंगे।'

ऋषभ पंत ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्‍होंने कहा, 'सीएसके ने हमें खेल के सभी विभागों में मात दी। मुझे लग रहा था कि हमारा ऐसा खराब प्रदर्शन आने वाला है। हमें टूर्नामेंट में अब तक करीबी मैचों में हार मिली थी, एक बार भी हम बड़े अंतर से नहीं हारे थे। लंबे समय से हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ था और मैं जानता था कि आगे ऐसा होने वाला है।'

पंत ने आगे कहा, 'दिल्‍ली कैपिटल्‍स खेमे में काफी कुछ चल रहा है। कोई खिलाड़ी बीमार है तो कुछ लोग कोविड की चपेट में आए हुए हैं। काफी कुछ चल रहा है। मगर हम हार के लिए इसे बहाना नहीं बना सकते हैं।'

पता हो कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ओपनर पृथ्‍वी शॉ बुखार के कारण अस्‍पताल में भर्ती हैं। वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ मैच से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स का नेट गेंदबाज कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। हाल ही में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कुछ खिलाड़ी व सपोर्ट स्‍टाफ के सदस्‍य भी कोविड-19 की चपेट में आए थे। दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अपना अगला मैच बुधवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ खेलना है और ऋषभ पंत की टीम अब जीत के अलावा कोई नतीजा नहीं देखना चाहेगी।

Quick Links