रोहित शर्मा अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैंरोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) दोनों का प्रदर्शन इस सीजन आईपीएल में बेहतरीन नहीं रहा है। इस बीच चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ एक अनचाहा रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हो गया है। चेन्नई के खिलाफ बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। वह सबसे ज्यादा डक बनाने वाले आईपीएल बल्लेबाज बन गए हैं।रोहित ने मिड ऑन पर मिचेल सैंटनर को एक आसान सा कैच थमा दिया और अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। अब रोहित शर्मा के नाम आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा डक हो गए हैं। रोहित आईपीएल में 14 बार शून्य पर आउट हुए हैं और उन्होंने यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए पीयूष चावला को पीछे छोड़ दिया है। चावला आईपीएल में 13 बार शून्य पर आउट हुए थे। रोहित शर्मा के 14 डक के अलावा दूसरे स्थान पर पीयूष चावला और हरभजन सिंह संयुक्त रूप से मौजूद हैं। दोनों 13-13 बार बिना खाता खोले आउट हुए। इस लिस्ट में मनदीप सिंह और पार्थिव पटेल के नाम भी शामिल हैं। रोहित शर्मा चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आउट होकर इस लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं। Mumbai Indians@mipaltanTilak's grit & Unadkat's resilience at the end has taken us to a fighting total. Time now to give it our absolute best with the ball #OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians #MIvCSK92478Tilak's grit & Unadkat's resilience at the end has taken us to a fighting total. Time now to give it our absolute best with the ball 👊#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians #MIvCSK https://t.co/O5FM3cFISnइस सीजन रोहित शर्मा प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। उनका उच्चतम स्कोर 41 रन है। छह पारियों में 2 बार वह दहाई का आंकड़ा प्राप्त करने में भी पीछे रह गए। इस समय उनकी फॉर्म उनका साथ नहीं दे रही है।चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। इसके बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन बिना खाता खोले चले गए। यहाँ से मुंबई की पारी में उतार चढ़ाव देखने को मिले। तिलक वर्मा ने नाबाद अर्धशतक जमाते हुए मुंबई इंडियंस का स्कोर 7 विकेट पर 155 रनों के स्कोर तक पहुँचाया।