सिंगापुर के ऑलराउंडर टिम डेविड ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के अनुभव को पसंद कर रहे हैं और यह उनके लिए मजेदार कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंडर में खेलते हुए सीखने का अवसर है। सिंगापुर से आने वाले टिम डेविड को नीलामी में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था और वह दो मैच भी खेल चुके हैं।
रोहित शर्मा को लेकर डेविड ने कहा कि वह एक मस्त कप्तान हैं। मैंने उनके साथ केवल दो गेम खेले हैं, इसलिए बस उनके साथ खेलने की आदत हो गई है। टीम में बहुत सारे लोगों के साथ खेलने की आदत हो गई है, लेकिन हम एक टीम के रूप में बेहतर खेलना शुरू कर देंगे। अब तक खेलकर मज़ा आया है।
हालांकि मुंबई के लिए खेले गए पिछले दो मैचों में डेविड का बल्ला नहीं चला। डेविड का कहना है कि वह भारतीय पिचों के अभ्यस्त हो रहे हैं। वह पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेल चुके हैं। किरोन पोलार्ड को लेकर डेविड ने कहा कि मुझे लगता है कि उन्होंने आईपीएल में दस साल से ज्यादा खेला है। उनके पास काफी अनुभव है।
गौरतलब है कि पिछले मैच में किरोन पोलार्ड के क्रीज पर रहते हुए मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था। किरोन पोलार्ड ने 24 गेंद का सामना करते हुए महज 22 रन अर्जित किये थे। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने मैच में जीत हासिल की थी। मुंबई इंडियंस को अब तक खेले गए दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पांच बार की चैम्पियन टीम से इस तरह की शुरुआत की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। देखना होगा कि आगमी मैचों में मुंबई का प्रदर्शन कैसा रहेगा। बुधवार को मुंबई की टीम का सामना केकेआर से होना है। रोहित शर्मा की रणनीति इस मैच में देखने लायक रहेगी।