मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने मुंबई के पाले में जाते हुए मैच को अपनी तरफ खींचते हुए जीत दर्ज की। इस हार के बाद रोहित शर्मा की तरफ से प्रतिक्रिया आई। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हम अपनी योजना के अनुसार गेंदबाजी करने में सफल नहीं रहे।
मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा कि मुझे लगा कि यह अच्छा स्कोर है। यह ऐसी पिच नहीं लग रही थी जहां आप शुरुआत में 170 रन बना सकते हैं लेकिन हम बीच में खेले और अच्छा फिनिश किया। बस हमने हमारी योजना के अनुसार गेंदबाजी नहीं की। पहले गेम में जीतने की चाह को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि हम हमेशा तैयार होकर आते हैं चाहे वह पहला गेम हो या आखिरी गेम। हम हर मैच जीतना चाहते हैं। चीजें योजना के अनुसार नहीं हुईं लेकिन ऐसा हो सकता है। बस एक ग्रुप के रूप में करीब रहने और सीख लेने की जरूरत है। हार से निराश हूं पर सब कुछ समाप्त नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर बनाया। मुंबई ने 5 विकेट पर 177 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इशान किशन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 81 रनों की पारी खेली। जवाब में खेलते हुए दिल्ली ने 6 विकेट पर 179 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली के लिए मैच मुश्किल था लेकिन ललित यादव और अक्षर पटेल ने इसे आसान बना दिया।
अक्षर पटेल और ललित यादव ने सातवें विकेट के लिए 75 रनों की भागीदारी की। यहाँ से मुंबई के लिए सब कुछ समाप्त हो गया। अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए। वहीँ ललित यादव ने नाबाद 48 रनों की पारी खेलते हुए दिल्ली को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।