IPL 2022 के 67वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) को 8 विकेट से हराया और प्लेऑफ की उम्मीदों को कायम रखा है। RCB के जीत के साथ ही पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गए।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या ने 62 रनों की मदद से 20 ओवर में 168/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में RCB ने विराट कोहली के 73 रनों की बेहतरीन पारी की मदद से 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और प्लेइंग XI में अल्ज़ारी जोसेफ की जगह लोकी फर्ग्युसन की वापसी हुई। RCB की टीम में मोहम्मद सिराज की जगह सिद्धार्थ कॉल को मौका मिला। गुजरात की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं हुई और तीसरे ओवर में 21 के स्कोर पर शुभमन गिल (1) और छठे ओवर में 38 के स्कोर पर मैथ्यू वेड (13 गेंद 16) आउट हो गए।
ऋद्धिमान साहा ने 22 गेंदों में 31 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन नौवें ओवर में 62 के स्कोर पर उनके रन आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। यहाँ से हार्दिक पांड्या ने डेविड मिलर के साथ टीम को संभाला और 14वें ओवर में स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। डेविड मिलर ने 25 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली, लेकिन 17वें ओवर में 123 के स्कोर पर वह आउट हो गए। 18वें ओवर में 132 के स्कोर पर राहुल तेवतिया भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
हार्दिक ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 47 गेंदों में उन्होंने चार चौके एवं तीन छक्कों की मदद से 62 रनों की शानदार पारी खेली। राशिद खान के साथ मिलकर हार्दिक ने टीम को 19 ओवर में 150 के पार पहुंचाया और आखिरी ओवर में 170 के करीब पहुंचा दिया। राशिद खान ने 6 गेंदों में 19 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आरसीबी की तरफ से जोश हेज़लवुड ने दो और ग्लेन मैक्सवेल एवं वानिन्दु हसरंगा ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में आरसीबी की शुरुआत काफी शानदार हुई और पावरप्ले के 6 ओवर में 55 रन जोड़ने के बाद विराट कोहली ने फाफ डू प्लेसी के साथ मिलकर टीम को 12वें ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया। कोहली ने सिर्फ 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और साथ ही आरसीबी के लिए उन्होंने 7000 टी20 रन भी पूरे किये।
फाफ डू प्लेसी ने 38 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली और 15वें ओवर में 115 के स्कोर पर आउट हुए। विराट कोहली ने 54 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रन बनाये और 17वें ओवर में 146 के स्कोर पर वह पवेलियन लौटे। दोनों ओपनर को राशिद खान ने आउट किया। हालाँकि ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और दिनेश कार्तिक (2*) के साथ मिलकर टीम को 19वें ओवर में ही 8 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी।
आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए RCB को यह मनाना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स अपने आखिरी लीग मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार जाए। अगर वह मैच दिल्ली जीतेगी तो RCB टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।