भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) ने आरसीबी (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कार्तिक तभी गलती करते हैं जब उनका दिमाग क्लियर नहीं होता है। आरपी सिंह के मुताबिक दिनेश कार्तिक को जितनी कम गेंदें खेलने का मौका मिले वो उतना ही बेहतर खेलते हैं।
शानदार फॉर्म में चल रहे दिनेश कार्तिक पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में फ्लॉप रहे। वो सिर्फ 11 गेंद पर 11 रन ही बना सके। हालांकि 13 पारियों में वो सिर्फ 5वीं बार इस सीजन आउट हुए हैं। उनका स्ट्राइक रेट इस सीजन बेस्ट रहा है। उन्होंने 192.57 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
दिनेश कार्तिक जितनी कम गेंदें खेलते हैं, उतना ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करते हैं - आरपी सिंह
आरपी सिंह के मुताबिक दिनेश कार्तिक इसलिए ज्यादा रन नहीं बना पाए क्योंकि उन्हें काफी ज्यादा गेंदे खेलनी पड़ी। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कार्तिक की बल्लेबाजी को लेकर कहा,
अंडर-19 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक मेरे बैचमेट थे। वो तब भी रन आउट हो जाया करते थे, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। जब भी वो ज्यादा सोचते हैं वो गलतियां करते हैं। वो इसी तरह के कैरेक्टर हैं। उन्हें कम सोचने का मौका दीजिए वो काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जब उन्हें पता होता है कि केवल 10 ही गेंदें बची हैं तब वो काफी अच्छा खेलते हैं। गेंद जब उनके रडार पर होगी तो वो हिट करेंगे। उनके बॉडी लैंग्वेज से ही इसका पता चल जाएगा। इस नंबर के लिए वो परफेक्ट बल्लेबाज हैं। अगर आप लियाम लिविंगस्टोन के साथ उनकी तुलना करें तो कार्तिक उनसे बेहतर हैं। कार्तिक ने काफी जबरदस्त पारियां खेली हैं और अपनी टीम को मैच जिताए हैं।