आईपीएल 2022 (IPL) का 68वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच खेला जाएगा। ये मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच एक जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है। वह 13 मैचों में सिर्फ 4 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर हैं। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने 13 में से 8 मैच जीते हैं और ये मुकाबला जीतकर वो टॉप-2 में पहुंच सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब प्रयोग करने का समय होगा। उन खिलाड़ियों को मौका देने का यह सही समय होगा जिन्हें अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। इसी वजह से आज के मैच में प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स एक मजबूत टीम के साथ उतरना चाहेगी। शिमरोन हेटमायर टीम के साथ जुड़ चुके हैं, इसलिए उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है।
इस मुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।
RR vs CSK हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1.आईपीएल में दोनों टीमों के बीच 25 मैच हुए हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 और राजस्थान रॉयल्स ने 10 मैच जीते हैं।
2. इस सीजन दोनों टीमों के बीच ये पहला ही मुकाबला है।
3. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम एस धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 25 मैचों में 495 रन बनाए हैं।
4.राजस्थान रॉयल्स के वर्तमान खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन ने 12 मैचों में 182 रन बनाए हैं।
5.चेन्नई सुपर किंग्स के वर्तमान गेंदबाजों में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने 16 विकेट लिए हैं।
6.राजस्थान रॉयल्स के वर्तमान गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल ने सीएसके के खिलाफ 14 विकेट लिए हैं।