IPL 2022, RR vs CSK 68वें मैच का प्रीव्यू, सीधा प्रसारण, पिच और मौसम की जानकारी

राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ़ के काफी करीब है
राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ़ के काफी करीब है

आईपीएल (IPL) में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। लीग का यह 68वां मुकाबला है और इस सीजन के ग्रुप चरण का अंतिम दौर चल रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अब राजस्थान रॉयल्स के लिए मुकाबला अहम है। राजस्थान रॉयल्स इस मैच को जीतने पर अंतिम चार में पहुँच जाएगी। वहीँ हारने की स्थिति में उनको आरसीबी और दिल्ली के मैचों तक इंतजार करना होगा। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 13 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक जुटाए हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस सीजन उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। चेन्नई की टीम ने बाद में कप्तान भी बदला लेकिन इसका फायदा नहीं हुआ। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने तीन शतक इस सीजन जमाए हैं। संजू सैमसन ने भी कुछ मौकों पर प्रभावित किया है। वहीँ गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी कहा जा सकता है। हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में भी क्षमतावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है।

संभावित एकादश

Rajasthan Royals

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।

Chennai Super Kings

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रॉबिन उथप्पा, अम्बाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, माहीश तीक्ष्णा।

पिच और मौसम की जानकारी

ब्रेबोर्स स्टेडियम की पिच में शुरुआती मदद तेज गेंदबाजों के लिए हो सकती है लेकिन बाद में बल्लेबाजी आसान रहेगी। ऐसे में बल्लेबाज अपने शॉट्स खेलने का लुत्फ़ उठा सकते हैं। टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय सही रहेगा। पहले खेलने वाली टीम को 170 से ज्यादा का स्कोर करना होगा।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मैच का सीधा प्रसारण होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now