रविचंद्रन अश्विन की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़

अश्विन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
अश्विन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम बड़ा स्कोर करने में नाकाम रही लेकिन सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल भी रही। पहले खेलते हुए राजस्थान ने 6 विकेट पर 160 रनों का स्कोर हासिल किया।

राजस्थान की बैटिंग में सबसे अहम नाम रविचंद्रन अश्विन का रहा। वह 38 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन की इस पारी के कारण ही रॉयल्स की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में सफल रही। फैन्स भी उनकी पारी के मुरीद नज़र आए। अश्विन को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ सामने आई।

(रविचंद्रन अश्विन टॉप स्कोरर रहे...यह कुछ ऐसा है जैसे बटलर और कोहली को पांच विकेट लेते देखना)

(अश्विन की एकमात्र आईपीएल फिफ्टी...नम्बर तीन पर बैटिंग की और शानदार पारी खेली)

(निश्चित रूप से अश्विन ने आरआर में 3 पर आकर काफी योगदान दिया है, लेकिन क्या यह कम से कम 3 बल्लेबाजों को नम्बर से बाहर नहीं कर रहा है?)

(अश्विन के लिए उच्चतम आईपीएल स्कोर)

(टी20 टीम के लिए फाईट करते हुए अश्विन की अच्छी पारी)

(अश्विन ने पचास रन बनाए. शानदार पारी)

(अश्विन हमेशा से बेस्ट ऑल राउंडर रहे हैं)

(राजस्थान रॉयल्स के अन्य बल्लेबाजों से अश्विन)

Quick Links