आईपीएल (IPL) के 24वें मुकाबले में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) की टीम से होगा। राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए, राजस्थान रॉयल्स ने स्कोरबोर्ड पर 165-6 का स्कोर लगाया। दूसरी तरह गुजरात की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। हालांकि गुजरात का प्रदर्शन अच्छा रहा है। चार मैचों में उनको तीन बार जीत दर्ज करने का मौका मिला है। रॉयल्स ने भी चार में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है।
जोस बटलर राजस्थान के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। उनके बल्ले से एक शतकीय पारी भी देखने को मिली है। युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी में बेहतर किया है। इन दोनों का प्रदर्शन इस मैच में भी देखने लायक रहने वाला है।
वहीँ गुजरात की टीम के लिए शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या बल्ले से बेहतरीन रहे हैं। उनसे एक बार फिर उम्मीद की जानी चाहिए। राशिद खान और मोहम्मद शमी गेंदबाजी में धाकड़ रहे हैं। इन दोनों से एक बार फिर उम्मीदें रहेंगी। दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
संभावित एकादश
Rajasthan Royals
जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन, रैसी वैन डर डुसेन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।
Gujarat Titans
मैथ्यू वेड, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लोकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, आर साई किशोर।
पिच और मौसम की जानकारी
डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच पिछले कुछ मैचों में उम्दा रही है। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर शुरुआत में विकेट नहीं गंवाने पर बाद में रन आने के आसार रहते हैं। टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय सही रहेगा। पहले बैटिंग करने वाली टीम को 180 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर होगा।