राजस्थान रॉयल्स की हार पर रविचंद्रन अश्विन हुए ट्विटर पर ट्रोल

रविचंद्रन अश्विन नम्बर तीन पर खेलने के लिए आए
रविचंद्रन अश्विन नम्बर तीन पर खेलने के लिए आए

गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक जीत अपने खाते में शामिल करते हुए दो अहम अंक जुटाए। राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले में पूरी तरह से पीछे नज़र आई। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में उनका दिन आज नहीं था।

पहले खेलते हुए गुजरात ने 192 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए राजस्थान की टीम 155 रन तक पहुँच पाई। इस तरह उन्हें 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने ऊपर खेलने के लिए भेजा था। उनको ट्विटर पर ट्रोल किया गया।

Parag looks to be in decent form. Should have come one down instead of Ashwin.

(पराग डिसेंट लगते हैं, अश्विन के बजाय उनको तीसरे नम्बर पर आना था)

Not a worthy experiment of Ashwin above Samson twitter.com/rajasthanroyal…

(सैमसन से पहले अश्विन को भेजने का प्रयोग सही नहीं था)

Why RR doesn't understand that Riyan isnt a finisher if they are sending Ashwin at no 3 then they can send Riyan at no 3 as well

(राजस्थान क्यों नहीं समझती कि रियान फिनिशर नहीं है...अगर अश्विन को नम्बर तीन भेज सकते हैं तो रियान को भी भेज सकते हैं)

Riyan parag should bat much above. Guy is a classy batsman... but RR degrading him by sending r Ashwin above him 😐😐🤦🤦

(रियान पराग को ऊपर बैटिंग करनी चाहिए..वह क्लासी बल्लेबाज हैं लेकिन राजस्थान उनसे पहले अश्विन को भेजकर उन्हें डिग्रेड कर रही है)

आर अश्विन तुम dream11 पे टीम बना लिया करो परंतु ऊपर बेटिंग करने मत आया करो @ashwinravi99 @cricketaakash
Expect the most shrewd people to make most foolish decisions too. If RR management led by Sangakara makes Ashwin bat at 3, you think so. #RRvGT

(सबसे चतुर लोगों से अपेक्षा करें कि वे सबसे मूर्खतापूर्ण निर्णय भी लेंगे। अगर संगकारा के नेतृत्व में आरआर प्रबंधन अश्विन को 3 पर बल्लेबाजी कराता है, तो आप ऐसा सोचते हैं)

Rajashthan royals made a mistake by sending Ashwin at number 3.Atleast he could have saved this game.#IPL2022

(राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन को नम्बर तीन भेजकर गलती कर दी..कम से कम वह इस गेम को बचा सकते थे)

What was the point of promoting Ashwin up the order?That was totally bizarre #IPL2022 #GTvRR

(बैटिंग ऑर्डर में अश्विन को प्रमोट करने का क्या मतलब है...यह पूरी तरह से अजीब था)

Hardik bhai jaisa koi hard-ich nhi hai.#RRvGT
Buttler should had be the captain of Rajasthan and first retained player..! #RRvGT#GTvsRR #JosButtler

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment