गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक जीत अपने खाते में शामिल करते हुए दो अहम अंक जुटाए। राजस्थान रॉयल्स इस मुकाबले में पूरी तरह से पीछे नज़र आई। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में उनका दिन आज नहीं था।
पहले खेलते हुए गुजरात ने 192 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए राजस्थान की टीम 155 रन तक पहुँच पाई। इस तरह उन्हें 37 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने ऊपर खेलने के लिए भेजा था। उनको ट्विटर पर ट्रोल किया गया।
(पराग डिसेंट लगते हैं, अश्विन के बजाय उनको तीसरे नम्बर पर आना था)
(सैमसन से पहले अश्विन को भेजने का प्रयोग सही नहीं था)
(राजस्थान क्यों नहीं समझती कि रियान फिनिशर नहीं है...अगर अश्विन को नम्बर तीन भेज सकते हैं तो रियान को भी भेज सकते हैं)
(रियान पराग को ऊपर बैटिंग करनी चाहिए..वह क्लासी बल्लेबाज हैं लेकिन राजस्थान उनसे पहले अश्विन को भेजकर उन्हें डिग्रेड कर रही है)
(सबसे चतुर लोगों से अपेक्षा करें कि वे सबसे मूर्खतापूर्ण निर्णय भी लेंगे। अगर संगकारा के नेतृत्व में आरआर प्रबंधन अश्विन को 3 पर बल्लेबाजी कराता है, तो आप ऐसा सोचते हैं)
(राजस्थान रॉयल्स ने अश्विन को नम्बर तीन भेजकर गलती कर दी..कम से कम वह इस गेम को बचा सकते थे)
(बैटिंग ऑर्डर में अश्विन को प्रमोट करने का क्या मतलब है...यह पूरी तरह से अजीब था)