Create

हार्दिक पांड्या की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ

हार्दिक पांड्या ने तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
हार्दिक पांड्या ने तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया। गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रनों का विशाल स्कोर बनाया और राजस्थान की गेंदबाजी को बौना साबित कर दिया।

हार्दिक पांड्या ने गुजरात के लिए उत्कृष्ट पारी खेलते हुए नाबाद 87 रन बनाए। इस तूफानी पारी के लिए हार्दिक पांड्या ने 52 गेंदों का सामना किया। उनके अलावा डेविड मिलर ने भी 14 गेंद में नाबाद 31 रनों की पारी खेली और गुजरात को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। ट्विटर पर हार्दिक पांड्या की बैटिंग को लेकर बड़ी प्रतिक्रियाएँ आई।

Sad that this knock came against RR, but REALLY happy to see Hardik Pandya back to his best after a long time ❤️

(दुख की बात है कि यह पारी आरआर के खिलाफ आई, लेकिन हार्दिक पांड्या को लंबे समय के बाद अपने सर्वश्रेष्ठ में वापस देखकर वास्तव में खुशी हुई)

What a good comeback knock from Hardik Pandya.

(हार्दिक पांड्या की कम बैक पारी क्या शानदार थी)

proper captain's inning from Hardik Pandya!

(हार्दिक पांड्या की प्रोपर कप्तानी पारी)

Inke Jaisa Koi HARDICH Nahi, HARDIK PANDYA 🔥😍👏#RRvGT #GT #HardikPandya #IPL2022 https://t.co/urhqurrTEn
Meet Our New Orange Cap HolderCaptain Hardik Pandya 😍😍😍❤️Vanthutan nu sollu... Thirumba vanthutan nu sollu 🔥🔥🔥#Hardikpandya https://t.co/UQfWqauO5a

(कप्तान हार्दिक पांड्या, मिलिए हमारे ऑरेंज कैप होल्डर से)

#MI Fans Watching Hardik Pandya’s Aerial Shots Be Like #GTvRR #RRvsGT https://t.co/JsmsQswjmg
This is good news for india.. hardik Pandya is in good touch..#

(हार्दिक पांड्या अच्छे टच में हैं और यह भारत के लिए अच्छी खबर है)

Hardik pandya, The All rounder. #IPL2022 #GTvsRR

(ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या)

Prime Hardik Pandya is better than any other finisher.!What a knock it has been.!

(हार्दिक पांड्या किसी भी अन्य फिनिशर से बेहतर हैं)

I was hearing so much hardik pandya hate. Where are the doubters now?

(हार्दिक पांड्या के बारे में मैं काफी हेट सुन रहा था लेकिन अब शक करने वाले कहाँ हैं)

Hear me out, Hardik pandya for white ball captaincy https://t.co/JN95BHRFxx
Good to see the Hardik Pandya we're used to seeing come out to bat today. #IPL2022

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
1 comment