आईपीएल (IPL) में रविवार के डबल हेडर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। यह दिन का दूसरा और आपीएल का 20वां मुकाबला होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम के समय खेले जाने वाले इस मैच में दिलचस्प प्रतिस्पर्धा होने की उम्मीद की जा सकती है।
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह पहला मुकाबला होगा। लखनऊ ने अब तक खेले गए 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है। तालिका में उनका तीसरा स्थान है। राजस्थान रॉयल्स 3 में से 2 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर काबिज है। राजस्थान ने अपने पिछला मैच आरसीबी के खिलाफ खेला था। इसमें उनको 4 विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ लखऊ की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज की। क्विंटन डी कॉक ने मुकाबले में तेज बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए।
दोनों टीमें संतुलित नज़र आ रही है। ऐसे में एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जानी चाहिए। संजू सैमसन ने अब तक अपनी कप्तानी से प्रभावित किया है। आगे भी उनसे उम्मीदें रहेंगी।
संभावित एकादश
Rajasthan Royals
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी
Lucknow Super Giants
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, एंड्रू टाई
पिच और मौसम की जानकारी
वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर फील्डिंग करना सही होगा। यहाँ शुरुआत में पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है। ओस के कारण पीछा करते हुए लक्ष्य हासिल करना आसान रहेगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 180 रन बनाने की तरफ देखना चाहिए।
मैच का सीधा प्रसारण
मैच शाम 7:30 बजकर शुरू होगा। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा हॉटस्टार एप्लीकेशन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इसे वहां लाइव देख सकते हैं।