लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सम्मानजनक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पहले खेलते हुए राजस्थान ने 6 विकेट पर 165 रनों का स्कोर हासिल किया। शुरुआत में तेज खेल के बाद रॉयल्स का रेन रेट बाद में नीचे आ गया था।
शिमरोन हेटमायर ने मध्यक्रम में धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने तेजी से खेलते हुए 36 गेंद में नाबाद 59 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी को लेकर फैन्स खुश नज़र आए और रॉयल्स के लिए उनकी बल्लेबाजी अहम रही। हेटमायर को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(हेटमायर ने 36 गेंद में 59 रन बनाकर राजस्थान को डिसेंट स्कोर तक पहुँचाया)
(शिमरोन हेटमायर की क्या पारी थी)
(समझ नहीं आया कि राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग में क्या देखा है...पिछले दो सीजन में जीरो योगदान रहा है)
(शिमरोन हेटमायर को सलाम है..जब भी वह रन बनाते हैं कि वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेलने का बुरा लगता है...वह बेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं)
(शिमरोन सबसे अच्छे फिनिशरों में से एक के सेगमेंट में हैं)
(हेटमायर ने दिल्ली के लिए हर मैच में प्रदर्शन किया और अब राजस्थान के लिए कर रहा है..दुखद है कि कोई उनके बारे में बात नहीं करता)