संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स को पहले क्वालीफायर में मिली हार को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराया (Photo Credit - IPLT20)
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराया (Photo Credit - IPLT20)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम को पहले क्वालीफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Tittans) के खिलाफ मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सैमसन के मुताबिक उनके बल्लेबाजों ने काफी अच्छा स्कोर बनाया था लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजी काफी आसान हो गई और गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ये मुकबला जीत लिया।

आईपीएल 2022 के पहले क्वालीफ़ायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। कोलकाता के ईडन गार्डेन्स मैदान में टॉस हारकर पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जोस बटलर ने 56 गेंदों में 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में गुजरात टाइटंस ने सिर्फ तीन विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो गई थी - संजू सैमसन

संजू सैमसन के मुताबिक उनके बल्लेबाजों ने तो अच्छा काम कर दिया था लेकिन दूसरी पारी में पिच काफी आसान हो गई थी। उन्होंने मैच के बाद कहा,

हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छा स्कोर बनाया था। शुरूआत में गेंद थोड़ा स्विंग कर रही थी लेकिन इसके बावजूद हम इतना ज्यादा रन बनाने में सफल रहे। मेरे हिसाब से गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन तरीके से रनों का पीछा किया। इस मैच में जो पांच गेंदबाज खेल रहे थे वो हमारे मेन बॉलर हैं और पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रियान पराग के होने से भी मदद मिली। मेरा मानना है कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो गई थी क्योंकि गेंद बल्ले पर आसानी से आ रही थी। हमने पूरे टूर्नामेंट के दौरान काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला। इस मैच में कुछ छोटी-छोटी गलतियां हुईं। अगले मैच में हम वापसी की पूरी कोशिश करेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now