इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बीती रात राजस्थान रॉयल्स (RR) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस मैच से पहले राजस्थान की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर थी, लेकिन अब वे तीसरे नंबर पर आ गए हैं। गुजरात की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सीजन की चौथी जीत हासिल की है। इस हार के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सैमसन ने कहा कि हार्दिक की बल्लेबाजी शानदार रही और उनकी टीम ने अच्छी बल्लेबाजी के दम पर बड़ा स्कोर हासिल किया था। उन्होंने आगे कहा,
यदि हमारे पास विकेट होते तो लक्ष्य हासिल करने लायक था। रन-रेट के मामले में हम सही जगह पर थे। पावरप्ले में तो हमारा रन-रेट और भी बेहतर था, लेकिन हमने लगातार विकेट खोए। बोल्ट को बीती रात ट्रेनिंग में हल्की चोट लगी थी और हमने उन्हें निश्चित तौर पर मिस किया। उम्मीद है कि वह जल्दी वापस आएंगे। हार्दिक के लिए आज का दिन शानदार था। उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में शानदार काम किया।
तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं आने पर क्या बोले सैमसन?
सैमसन पिछले सीजन तक लगातार राजस्थान के लिए तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इस सीजन वह अक्सर चार नंबर पर आते दिख रहे हैं। बीती रात उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को तीन नंबर पर भेजा था और खुद चार पर आए थे। इस पर सैमसन ने कहा,
मैंने इस लीग में कई सालों तक खेला है और मुझे पता है कि हर मैच अहम है। काफी जरूरी है कि हम सीखें और अगले मैच में दमदार वापसी करें। पिछले सीजन तक मैं लगातार तीन नंबर पर खेल रहा था। इस सीजन हमने निर्णय लिया कि हम विविधता लाएंगे और मैं चार या पांच नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आऊंगा। अश्विन जैसे खिलाड़ी के होने के कारण मुझे ऐसा करने की छूट मिलती है।