भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ जिम में अपने रूटीन को साझा किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन से पहले संजू सैमसन अपनी फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा काम कर रहे हैं। 27 साल के सैमसन ने आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत के लिए खेला था।
तीन मैचों में सैमसन ने 28.50 की औसत और 154 की स्ट्राइक रेट के साथ 57 रन बनाए थे। इस सीरीज के बाद सैमसन अपनी फिटनेस को सुधारने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जिम में करने वाली अपने रूटीन को साझा किया है।
"श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में मौकों का फायदा नहीं ले सके थे सैमसन"- जाफर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर को लगता है कि सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में मिले मौकों का फायदा नहीं उठाया। जाफर के मुताबिक सैमसन ने कुछ अच्छी पारियां खेली होती तो फिर वह टीम में तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज या फिर रिजर्व बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की कर सकते थे। सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद जाफर ने सैमसन की बल्लेबाजी का विश्लेषण किया था।
जाफर ने कहा था,
निश्चित तौर पर उन्होंने मौकों का फायदा नहीं उठाया। टीम में तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी जगह पक्की करने के लिए ये मैच उनके लिए बड़े मौके थे। उन्होंने अच्छी प्रॉमिस दिखाई थी साथ ही उन्होंने यह भी दिखाया था कि वह क्या करने में माहिर हैं, लेकिन उन्होंने अन्य लोगों की तरह मौके का फायदा नहीं उठाया।
बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं दिखा पाने के बावजूद जाफर को भरोसा है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट सैमसन को उनकी क्षमता के कारण आगे भी मौके देगी। जाफर ने कहा,
निश्चित तौर पर मुझे लगता है कि वह टीम मैनेजमेंट की स्कीम में है। मुझे नहीं लगता है कि यह भारतीय टीम सेटअप उनके छोटे स्कोर से चिंतित होगी। टीम मैनेजमेंट उन्हें अपनी स्कीम में बनाए रखना चाहेगी।