शार्दुल ठाकुर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 5 विकेट नहीं ले पाने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

शार्दुल ठाकुर विकेट लेने के बाद (Photo Credit - IPLT20)
शार्दुल ठाकुर विकेट लेने के बाद (Photo Credit - IPLT20)

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुकाबले में 5 विकेट पूरा नहीं कर पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम को मिली जीत से वो खुश हैं और इसीलिए पर्सनल परफॉर्मेंस के उतने मायने नहीं हैं। वहीं उन्होंने अपनी विकेट टेकिंग क्षमता को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि गेंदबाजी करते वक्त वो ऐसा क्या करते हैं जिससे उन्हें सफलता मिलती है।

शार्दुल ठाकुर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की और अपने 4 ओवरों के स्पेल में 36 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वो पांच विकेट हॉल भी पूरा कर सकते थे लेकिन डेविड वॉर्नर ने उनकी गेंद पर एक कैच ड्रॉप कर दिया और इसके अलावा भी एक मौका मिस हुआ।

मेरे लिए टीम का बेहतर परफॉर्मेंस ज्यादा जरूरी है - शार्दुल ठाकुर

मैच के बाद आईपीएल की वेबसाइट पर सरफराज खान से बातचीत में शार्दुल ठाकुर ने पांच विकेट हॉल पूरा नहीं कर पाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

पर्सनल परफॉर्मेंस जरूरी है लेकिन वो पर्सनल लेवल पर ही है। प्वॉइंट्स टेबल ऐसा है कि जितना हमारा नेट रन रेट सही होगा वो टीम के लिए अच्छा होगा। कैच छूट गया और मुझे विकेट नहीं मिला तो कोई बात नहीं है। जरूरी ये था कि उस समय हम डॉट बॉल कैसे डालें या सिर्फ एक रन दें।

शार्दुल ने आगे अपनी विकेट टेकिंग क्षमता को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैं किसी भी मुकाबले में अपना इम्पैक्ट डालने की कोशिश करता हूं। ऊपर वाले का मेरे ऊपर हाथ है कि मुझे अपनी कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है। मैं हमेशा यही सोचता हूं कि टीम को कैसे जीत दिलाई जाए और मेरा परफॉर्मेंस टीम के काम आए।

Quick Links