हार्दिक पांड्या जल्द ही भारतीय टीम के कप्तान बन सकते हैं, दिग्गज ऑलराउंडर को लेकर आया चौंकाने वाला बयान

Nitesh
हार्दिक पांड्या ने काफी बेहतरीन कप्तानी की है (Photo Credit - IPLT20)
हार्दिक पांड्या ने काफी बेहतरीन कप्तानी की है (Photo Credit - IPLT20)

आईपीएल 2022 (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आईपीएल (IPL) में हार्दिक पांड्या के कप्तानी की तारीफ की है। वो पांड्या की कप्तानी से इतना प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने उनके बारे में एक बड़ी भविष्यवाणी भी कर डाली है। शोएब अख्तर के मुताबिक हार्दिक पांड्या जल्द ही भारतीय टीम के भी कप्तान बन सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा के बारे में पता नहीं है कि वो कब तक कप्तान रहेंगे।

हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी से आईपीएल में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है। हार्दिक को पहली बार कप्तानी का मौका मिला और उन्होंने बखूबी अपनी टीम गुजरात टाइटंस का नेतृत्व किया। उनकी अगुवाई में गुजरात लीग स्टेज में टॉप पर रही और इसके बाद पहला क्वालीफ़ायर जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी।

यही वजह है कि भारत के आयरलैंड दौरे पर कप्तान के लिए हार्दिक पांड्या के नाम पर चर्चा हो रही है। खबरों के मुताबिक हार्दिक पांड्या को इस टूर पर युवा भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

हार्दिक पांड्या ने लीडर के तौर पर अपने आपको साबित किया है - शोएब अख्तर

वहीं शोएब अख्तर का भी मानना है कि हार्दिक पांड्या के अंदर कप्तानी के बेहतरीन गुण हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा पर खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "ये बात सच है कि हार्दिक पांड्या अपनी एक अलग छाप छोड़ रहे हैं। वो भारतीय टीम की कप्तानी का दरवाजा खटखटा रहे हैं। किसी को पता नहीं है कि रोहित शर्मा कब तक कप्तान बने रहेंगे। भारतीय टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं है और हार्दिक पांड्या ने एक लीडर के तौर पर अपने आपको साबित किया है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है।"

अख्तर ने आगे कहा "जब हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट थे तो इंडियन टीम में उनकी जगह अपने आप ही बन जाती थी। सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर इंडियन टीम में उनके लिए जगह ही नहीं है।"

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now