कोलकाता नाइटराइडर्स ने नए कप्तान का किया ऐलान

श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया है
श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया गया है

आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने अपने नये कप्तान का ऐलान कर दिया है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का कप्तान बनाया गया है। नीलामी में भारी राशि के साथ अय्यर को केकेआर की टीम में शामिल किया गया था। अब उनको यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं।

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि हमें सबसे पहले खुशी है कि हम आईपीएल नीलामी में श्रेयस के लिए सफलतापूर्वक बोली लगाने में सफल रहे। उच्च स्तर पर अपनी क्वालिटी बल्लेबाजी से अय्यर ने सभी को प्रभावित किया है। हमें भरोसा है कि वह केकेआर के कप्तान के रूप में श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।

गौरतलब है कि आईपीएल की मेगा नीलामी में केकेआर ने श्रेयस अय्यर के लिए आक्रामक बिड वॉर में हिस्सा लिया। कई टीमों के साथ चली टक्कर में केकेआर ने बाजी मारते हुए अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर लिया। श्रेयस अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि के साथ केकेआर में शामिल कर लिया गया।

दिल्ली कैपिटल्स से इस बार अय्यर को रिलीज कर दिया गया था। उस समय कयास लगाए जा रहे थे कि अय्यर को किसी अन्य टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि उस समय यह पता नहीं था कि केकेआर की नज़रें इस युवा भारतीय खिलाड़ी पर है। कप्तानी का कौशल उन्होंने दिल्ली के साथ दिखाया था। दिल्ली की टीम ने उनके नेतृत्व में फाइनल तक का सफर तय किया है। ऐसे में केकेआर ने उनके अनुभव को इस्तेमाल करने का निर्णय लिया।

केकेआर टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, शेल्डन जैक्सन, एलेक्स हेल्स, सैम बिलिंग्स, अजिंक्य रहाणे, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, बाबा इन्द्रजीत, अभिजीत तोमर, सुनील नारेन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, मोहम्मद नबी, अनुकूल रॉय, नितीश राणा, शिवम मावी, चमिका करुणारत्ने, अमान खान, वरुण चक्रवर्ती, अशोक शर्मा, उमेश यादव, रशिक डार, टिम साउदी।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma