कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर टीम के मेंटर डेविड हसी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अय्यर के पास क्रिकेट की बेहतरीन नॉलेज है और वो गेम को अच्छी तरह समझते हैं।
श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का कप्तान बनाया गया है। नीलामी में भारी राशि के साथ अय्यर को केकेआर की टीम में शामिल किया गया था। श्रेयस अय्यर को 12 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि में खरीदा गया था। अब उनको यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं। ऐसे में उनसे उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।
श्रेयस अय्यर के अंदर लीडरशिप क्वालिटी शुरूआत से ही है - डेविड हसी
डेविड हसी के मुताबिक श्रेयस अय्यर के अंदर लीडरशिप के गुण जन्मजात हैं। उन्होंंने बुधवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा "श्रेयस अय्यर जन्मजात लीडर हैं। उनकी काफी इज्जत है। पैट कमिंस की जहां तक बात है तो मैं उन्हें काफी अच्छी तरह से जानता हूं और उप कप्तान के रूप में वो काफी शानदार होंगे। वो आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करेंगे। श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं और उनका क्रिकेटिंग ब्रेन काफी शानदार है। गेम को लेकर उनका नजरिया जबरदस्त है और वो अपने आपको अच्छी तरह से एक्सप्रेस करेंगे। मेरे हिसाब से ब्रैंडन मैक्कलम और केकेआर मैनेजमेंट ने उन्हें कप्तान बनाकर अच्छा फैसला लिया है।"
आपको बता दें कि आईपीएल के आगाज से पहले श्रेयस अय्यर ने कहा है कि कोलकाता आपका कप्तान तैयार है और काफी उत्साहित है। मैं काफी लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहा था। अब मैं यहां पर हूं। ईमानदारी से कहूं तो केकेआर ने पहले साल से ही मेरे ऊपर भरोसा जताया है। इसलिए मेरे पास अपने आपको साबित करने का सुनहरा मौका है।