पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) को लगता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में बल्ले से अपना प्रभाव नहीं छोड़ा है। 27 साल के अय्यर ने कप्तानी में बेहतरीन काम किया है, लेकिन बल्ले से वह अब तक खेले दो मुकाबलों में केवल 33 रन ही बना सके हैं।
आकाश चोपड़ा को लगता है कि पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अय्यर का विकेट गिरने के कारण ही कोलकाता बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकती थी। अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में चोपड़ा ने समझाया कि किस तरह अय्यर को कोलकाता की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी। उन्होंने कहा,
इस सीजन अब तक अय्यर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पिछले दो मुकाबलों में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। मेरे हिसाब से पिछले मुकाबले में उनके विकेट ने ही मैच का रुख बदलने का काम किया था।
नितीशा राणा की बल्लेबाजी पर भी आकाश चोपड़ा ने उठाए हैं सवाल
IPL 2022 की नीलामी में कोलकाता ने नितीश राणा पर भी अधिक पैसे खर्च किए थे। कोलकाता की फ्रेंचाइजी ने राणा को खरीदने के लिए आठ करोड़ रुपये की कीमत चुकाई थी। दिनेश कार्तिक की गैरमौजूदगी में मध्यक्रम को स्थिरता देने के लिए राणा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। हालांकि, 28 साल के राणा इस सीजन के दो मुकाबलों में केवल 31 रन ही बना सके हैं।
राणा ने दोनों ही मुकाबलों में खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया है। आकाश चोपड़ा को लगता है कि अनुभवी बल्लेबाज होने के कारण राणा को निरंतरता के साथ प्रदर्शन करना होगा। चोपड़ा ने कहा,
नितीश राणा अपना विकेट फेंक रहे हैं। उन्हें खुद को अधिक समय देने की जरूरत है और मेरे हिसाब से उन्हें सावधानी के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए।