कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने केकेआर टीम के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आईपीएल (IPL) के क्वालीफायर मुकाबले इडेन गार्डेन, कोलकाता में खेले जाएंगे और वो वहां पर जरूर अपनी टीम को देखना चाहेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस वक्त 8 मैचों में 3 जीत और 5 हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है। टीम ने अपने शुरूआती कुछ मुकाबले जीते थे लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है। टीम चार मैच लगातार हार चुकी है। केकेआर जीत हासिल करने के लिए कई तरह के बदलाव कर रही है लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है।
मुझे अपनी टीम पर पूरा विश्वास है - श्रेयस अय्यर
केकेआर के ऑफिशियल वेबसाइट पर बातचीत के दौरान श्रेयस अय्यर ने टीम के परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हमारी शुरूआत काफी शानदार रही थी। हमने चार में से तीन मुकाबले जीते थे लेकिन उसके बाद चीजें हमारे हिसाब से नहीं गईं। हालांकि मुझे अभी भी टीम पर विश्वास है। एक बार हमने अगर लय पकड़ ली तो फिर हमें रोकना मुश्किल हो जाएगा। हमें पता चला कि क्वालीफायर मुकाबले इडेन गार्डेन में हैं, इसलिए वहां पर मैच खेलने के लिए हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे। रिजल्ट गेम का एक हिस्सा होता है लेकिन हमारी तैयारी काफी शानदार रही है। हम मुकाबले जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
आपको बता दें कि केकेआर को कई मुकाबलों में काफी करीबी हार का भी सामना करना पड़ा है। टीम के लिए कुछ खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस तो काफी अच्छा रहा है लेकिन कुछ खिलाड़ी अभी अपने नाम के हिसाब से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।