बीती रात खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को छह विकेट से हरा दिया। भले ही कोलकाता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मुकाबला अपने नाम किया, लेकिन सीजन के पहले ही मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने बल्ले की धार दिखाई।
सीजन शुरू होने से पहले ही चेन्नई की कप्तानी छोड़ने वाले धोनी ने पहले मैच में नाबाद अर्धशतक लगाया। धोनी जब बल्लेबाजी करने आए थे तब टीम काफी मुश्किल में दिखाई दे रही थी, लेकिन उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने धोनी की बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैच समाप्त होने के बाद अय्यर ने कहा,
धोनी जब भी बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो निश्चित तौर पर चिंता बनी रहती है। मुझे पता था कि मोमेंटम उनकी तरफ शिफ्ट होने वाला है क्योंकि ओस गिरने लगी थी। गेंद को ग्रिप कर पाना मुश्किल हो रहा था। यह एक ऐसी जगह है जहां मुझे खेलना पसंद है। मैं यहां बड़ा हुआ हूं।
मुश्किल परिस्थितियों में धोनी ने की कमाल की बल्लेबाजी
धोनी जब बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए थे तो चेन्नई का स्कोर 11वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 61 रन था। धोनी ने काफी धीमी शुरुआत की थी और पहली 10 गेंदों में केवल दो रन बनाए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने बड़े शॉट खेलने शुरू किए और अपनी अगली 28 गेंदों में 48 रन बना डाले।
धोनी ने IPL में अपना 24वां अर्धशतक पूरा किया और चेन्नई को 131 के स्कोर तक लेकर गए। इस दौरान वह IPL में सबसे अधिक उम्र में अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। अप्रैल 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेली गई नाबाद 84 रनों की पारी के बाद यह धोनी का IPL में पहला अर्धशतक है।