कोलकाता नाइटराइडर्स की शर्मनाक हार के बाद कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा बयान

लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर केवल 6 रन बनाकर आउट हुए
लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर केवल 6 रन बनाकर आउट हुए

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ शर्मनाक शिकस्‍त का सामना करना पड़ा। पुणे के एमसीए स्‍टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 53वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पहले बल्‍लेबाजी की और 20 ओवर में 176/7 का स्‍कोर बनाया। जवाब में केकेआर की टीम केवल 101 रन पर ढेर हो गई।

Ad

इस शिकस्‍त के साथ ही केकेआर का प्‍लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो गया है। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद बताया कि उनकी टीम को कहां सुधार की जरूरत है।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, 'हमें पता चला कि गेंद रुककर आ रही है। हमारे बेसिक्‍स सही नहीं थे। पावरप्‍ले और अंतिम ओवर ऐसे क्षेत्र हैं, जिसमें हमें सुधार की जरूरत है। उम्‍मीद करते हैं कि अगली बार हम अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।'

अय्यर ने लखनऊ सुपरजायंट्स की जमकर तारीफ की और कहा, 'उन्‍होंने हमें गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी दोनों में मात दी। उन्‍होंने पावरप्‍ले में पहले अच्‍छी बल्‍लेबाजी की थी। फिर पावरप्‍ले में उनकी गेंदबाजी भी शानदार रही। हमने बीच के ओवरों में वापसी की, लेकिन अंतिम ओवरों में वो हमसे मैच दूर ले गए।'

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने बताया कि यह पिच कितने रन के लिए आदर्श होती। उन्‍होंने कहा, 'इस पिच पर 155-160 का स्‍कोर आदर्श होता। मगर लखनऊ सुपरजायंट्स ने शानदार प्रदर्शन किया और बड़ा स्‍कोर बनाया।'

बता दें कि क्विंटन डी कॉक (50), दीपक हूडा (41) और मार्कस स्‍टोइनिस (28) की शानदार पारियों की बदौलत लखनऊ सुपरजायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 14.3 ओवर में 101 रन पर ऑलआउट हो गई। आंद्रे रसेल (45) और सुनील नारेन (22) ही लखनऊ के गेंदबाजों के सामने कुछ देर टिक पाए। लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान और जेसन होल्‍डर ने तीन-तीन विकेट लिए। आवेश खान ने 3 ओवर में एक मेडन सहित 19 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्‍हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications