उमरान मलिक को सौरव गांगुली ने दी अहम सलाह

उमरान मलिक ने इस सीजन खासा प्रभावित किया है
उमरान मलिक ने इस सीजन खासा प्रभावित किया है

बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उमरान मलिक (Umran Malik) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंबे समय तक टिके रहने के लिए अपनी गति और फिटनेस पर ध्यान देने के लिए कहा। मलिक ने अपने करियर में तेजी से प्रगति की है, खासकर पिछले दो महीनों में। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की है।

Ad

एक प्रमोशनल इवेंट में दादा ने कहा कि उनका (उमरान मलिक) भविष्य उनके हाथ में है। अगर वह फिट रहते हैं और इस गति से गेंदबाजी करते हैं, तो मुझे यकीन है कि वह लंबे समय तक टिके रहेंगे।

गौरतलब है कि उमरान मलिक को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। दक्षिण अफ्रीका की टीम छोटे प्रारूप में खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी। दादा ने यह भी कहा कि आईपीएल ने कई खिलाड़ी पैदा किये हैं। उनमें राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा और राहुल तेवतिया जैसे नाम हैं। हमने मलिक, मोहसिन खान, अर्शदीप सिंह, अवेश खान जैसे कई उभरते हुए तेज गेंदबाजों को देखा है। दादा ने यह भी कहा कि आईपीएल ऐसी जगह है जहाँ प्रतिभा को एक्सपोजर मिलता है।

सौरव गांगुली ने मलिक को बड़ी सलाह दी है
सौरव गांगुली ने मलिक को बड़ी सलाह दी है

गौरतलब है कि आईपीएल में उमरान मलिक का अभियान समाप्त हो गया है लेकिन मोहसिन खान और आवेश खान आरसीबी के खिलाफ लखनऊ के एलिमिनेटर मुकाबले में खेल रहे हैं। मोहसिन खान ने भी अपनी तेज गेंदों से ख़ासा प्रभावित किया है।

उमरान मलिक ने इस सीजन सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड कायम किया है। मलिक ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली। आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों में उनका नाम दूसरे स्थान पर आता है। पहले नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शॉन टैट का नाम आता है।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications