दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाजी कोच ब्रायन लारा (Brian Lara) ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि राशिद खान ज्यादा विकेट टेकर गेंदबाज नहीं थे। जब वो गेंदबाजी के लिए आते थे तो बल्लेबाज उन्हें डिफेंस करने के बारे में सोचते थे और इसीलिए वो ज्यादा विकेट नहीं निकाल पाते थे।
दरअसल राशिद खान ने अपना आईपीएल डेब्यू सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही किया था। वो लगातार कई सीजन तक सनराइजर्स की टीम का हिस्सा रहे। हालांकि पिछले आईपीएल सीजन के बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद राशिद खान आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा बने। वो इस वक्त टीम के उप कप्तान हैं।
राशिद खान के बिना भी हमारा कॉम्बिनेशन काफी शानदार है - ब्रायन लारा
ब्रायन लारा का मानना है कि बिना राशिद खान के भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "राशिद खान की मैं काफी इज्जत करता हूं लेकिन मेरा मानना है कि हमारे पास सही कॉम्बिनेशन है। राशिद खान के खिलाफ बल्लेबाज डिफेंड करने की कोशिश करते हैं और इसीलिए वो ज्यादा विकेट टेकर गेंदबाज नहीं थे। 5.5-6 की इकॉनमी रेट शानदार है लेकिन जब आपके पास वॉशिंगटन सुंदर जैसा गेंदबाज हो जो पहले छह ओवर्स में गेंद को स्पिन कराने की क्षमता रखता हो तो वो काफी शानदार है। सुचित इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे और वो भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।"
सनराइजर्स हैदराबाद की अगर बात करें तो टीम के इस सीजन की शुरूआत अच्छी नहीं हुई थी। उन्हें पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अगले पांच मुकाबलों में टीम ने लगातार जीत हासिल की और शानदार तरीके से वापसी की।