आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 46वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से पुणे में खेला जाएगा।
आईपीएल के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक 8 मैचों में 5 जीत दर्ज की है और चौथे स्थान पर हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 में सिर्फ 2 मैच जीते हैं और अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी के पास आ गई है। ऐसे में सीएसके के फैंस जरूर इस मैच को लेकर काफी उत्साहित होंगे।
इस मैच मैच से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड
1. हेड टू हेड आंकड़ों में चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 और सनराइज़र्स हैदराबाद ने सिर्फ 5 ही मैच जीते हैं।
2. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले छह मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार मुकाबलों में बाजी मारी है। हालांकि इस सीजन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार तरीके से जीत हासिल की थी।
3. सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा खिलाडियों में कप्तान एम एस धोनी के बल्ले से सर्वाधिक 353 रन निकले हैं।
4. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सनराइज़र्स हैदराबाद के मौजूदा खिलाड़ियों में सर्वाधिक 370 रन कप्तान केन विलियमसन के नाम दर्ज हैं।
5. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ सर्वाधिक 18 विकेट ड्वेन ब्रावो ने चटकाए हैं।
6. सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से सीएसके के खिलाफ सर्वाधिक 9 विकेट भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज हैं।