Create

महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान बनते ही जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

धोनी की कप्तानी में चेन्नई का इस सीजन पहला मैच था
धोनी की कप्तानी में चेन्नई का इस सीजन पहला मैच था

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 13 रनों से पराजित करते हुए इस सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए चेन्नई की टीम ने 202 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। जवाब में खेलते हुए हैदराबाद की टीम 189 रनों का स्कोर हासिल कर पाई। इस तरह चेन्नई ने मैच जीत लिया।

सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स धोनी के कप्तान बनने पर पहली बार जीत दर्ज की। इससे पहले दो जीत जडेजा की कप्तानी में मिली थी। धोनी की कप्तानी को लेकर फैन्स ने ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं दी हैं। आपको भी इनके बारे में ज़रूर जानना चाहिए।

Captain change result change for Csk. Opening partnership 👏

(कप्तान बदलने से चेन्नई का रिजल्ट बदल गया...)

CSK best SRH by 13 runs. MS Dhoni back as CSK's Captain and CSK won the match. The luck of CSK is back. https://t.co/f9Ok8k2aoj

(धोनी वापस कप्तान बने और चेन्नई ने मैच जीत लिया)

CSK is only about CAPTAIN MS DHONI 💛 ❤️💫 #GOAT𓃵 #ThalaAnd rutu rocks🤟💥#CSKvSRH

(चेन्नई का मतलब ही कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है)

Srh loss. Dhoni captaincy https://t.co/aOznCoiGr7

(हैदराबाद की हार और धोनी की कप्तानी)

Still doubting Dhoni's captaincy?

(क्या अब भी धोनी की कप्तानी पर शक है?)

Congratulations to all csk n dhoni fans we won the match csk won today match https://t.co/0rfT8ZKPnG

(धोनी और चेन्नई के फैन्स को बधाई, चेन्नई ने मैच जीत लिया)

Dhoni won this match with gully type bowling lineup.Grand salute to god of cricket.Huge respect👏👏♥️

(धोनी ने गली टाइप गेंदबाजी के बाद भी मैच जीत लिया...सलाम है)

CSK fans rn Chennai Super Kings won 3 matches this season ✅ 1 when Dhoni finished in last over✅ 2 when Msd was the captainNot just a coincidence !! 🔥#CSKvsSRH | #IPL | #SRH https://t.co/PrzV3qoDFV
Dhoni ke aate hi khal bali#CSKvsSRH #IPL2022
MS Dhoni is an emotion for the fans. https://t.co/9YkIwGy446

(महेंद्र सिंह धोनी फैन्स के लिए इमोशन हैं)

Dhoni Is Cricket Cricket Is Dhoni

(धोनी क्रिकेट है और क्रिकेट धोनी है)

Come back super kings... dhoni ke jaisa koi nahi hai dhoni ke jaisa koi nahi hai captain 👏🔥👏🌷#MSDhoni #IPL2022 #NICHOLAS
We need Suresh Raina as catching coach #IPL2022 #CSK #catch #raina #dhoni

(हमें सुरेश रैना जैसे कैचिंग कोच की ज़रूरत है)

@ChennaiIPL It’s obvious that when Dhoni is captain there are more catch drop at crucial situation … something fishy about this guy …

(स्वाभाविक है जब धोनी कप्तान हैं तो ज्यादा कैच छूटेंगे)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment