आईपीएल (IPL) में रविवार को 46वाँ मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। डबल हेडर का यह दूसरा मैच होगा। हैदराबाद की टीम अब तक इस सीजन में बेहतरीन रही है। वहीँ चेन्नई सुपरकिंग्स का अभियान निराश करने वाला रहा है। हैदराबाद ने 8 में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है और तालिका में चौथा स्थान हासिल किया है। वहीं चेन्नई की टीम दो जीत के साथ नौवें स्थान पर है। चेन्नई की टीम प्लेऑफ़ की दौड़ से लगभग बाहर दिख रही है। सभी मैचों में जीत दर्ज कर कोई चमत्कार के साथ चेन्नई की टीम आगे जा सकती है।
केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद के लिए बैटिंग में बेहतरीन काम किया है। वहीँ गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है। चेन्नई के लिए रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे के कन्धों पर बैटिंग की जिम्मेदारी रहेगी। धोनी के कन्धों पर फिनिशिंग टच देने का जिम्मा है और इस सीजन उन्होंने ऐसा किया है। गेंदबाजी में चेन्नई की टीम मुकेश चौधरी और माहीश तीक्ष्णा के ऊपर भरोसा कर सकती है। दोनों टीमों के बीच एक उम्दा स्पर्धा देखने की उम्मीद की जा सकती है।
संभावित एकादश
Sunrisers Hyderabad
केन विलियमसन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक।
Chennai Super Kings
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अम्बाती रायडू, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी, माहीश तीक्ष्णा, ड्वेन प्रिटोरियस।
पिच और मौसम की जानकारी
पुणे में शुरुआती मदद गेंदबाजों के लिए देखी जा सकती है। शाम के समय ओस का प्रभाव हो सकता है। बाद में बैटिंग करने का निर्णय सही रहेगा। हालांकि पहले खेलने वाली टीम को 180 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाने के बारे में सोचना होगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार इस मैच का सीधा प्रसारण शाम 7 बजकर 30 मिनट पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।