आईपीएल (IPL) के बारहवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से होगा। यह मैच सोमवार को खेला जाएगा। हैदराबाद के अभियान की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और पहले मैच में उनको राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में हार के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम नज़र आती है। भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।
लखनऊ की टीम ने अपने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 210 रनों का स्कोर हासिल कर लिया था। एंड्रू टाई, रवि बिश्नोई और आवेश खान जैसे नामों से इस मुकाबले में धाकड़ गेंदबाजी की उम्मीद की जानी चाहिए। बल्लेबाजी केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक की अगुवाई में सुदृढ़ दिखाई दे रही है। हेड टू हेड की बात की जाए तो दोनों ही टीमें आईपीएल में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं। ऐसे में नज़रें दोनों के ऊपर ही रहेंगी। एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है।
संभावित एकादश
SRH
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।
LSG
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हूडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रू टाय, रवि बिश्नोई, अवेश खान।
पिच और मौसम की जानकारी
नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होने वाले इस मैच में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होने की उम्मीद है। ओस का प्रभाव भी पिच पर दिखाई देगा। 180 से ज्यादा रनों का स्कोर अच्छा माना जा सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।