दीपक हूडा की तूफानी पारी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

दीपक हूडा ने तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया
दीपक हूडा ने तेज बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया

जल्दी विकेट गिरने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 169 रन बनाए। शुरुआत में लखनऊ के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे।

दीपक हूडा ने प्रेशर में टीम के लिए धाकड़ बल्लेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए 51 रन की तेज पारी खेल टीम को सहारा प्रदान किया। केएल राहुल ने भी 68 रन बनाए। इस तरह दोनों ने टीम को संभाला। दीपक हूडा की बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।

LSG should drop Manish Pandey & promote all of Deepak Hooda, Badoni, Krunal Pandya, Jason Holder one place up the order & take an extra bowler!

(लखनऊ की टीम में मनीष पांडे को बाहर कर दीपक हूडा को प्रमोट करना चाहिए, जेसन होल्डर को एक स्थान ऊपर खिलाना चाहिए)

Deepak hooda better than fraud chailabaaz like Iyer,kishan.
Brilliant innings from Deepak Hooda under pressure. He's been in a terrific form from last few days. From good domestic season to Indian call up and now performing well for his IPL team.#DeepakHooda#LucknowSuperGiants #SRH #SRHvLSG #LSGVSSRH

(दबाव में दीपक हूडा की शानदार पारी..पिछले कुछ दिनों से वह शानदार फॉर्म में रहे हैं...शानदार घरेलू सीजन से भारतीय टीम में बुलावा और अब आईपीएल में प्रदर्शन)

I wish it was a full house for tonight's match. I wish Hooda & Krunal had a chance to bat together. I wish they ran each other out. I wish they came to blows. I wish LS & MK were live on commentary when this happened. I wish. #SRHvsLSG #IfWishesWereHorses
Deepak Hooda can be a huge asset to Indian Team as well !#IPL2022

(दीपक हूडा भारतीय टीम के लिए एक बड़ी एसेट हो सकते हैं)

Deepak Hooda 🙌 Quick runs which were helpful.👏

(दीपक हूडा के तेज रन मददगार थे)

Deepak Hooda is one humble human being. #SRHvLSG #IPL2022

(दीपक हूडा एक विनम्र इन्सान हैं)

@cricketaakash Deepak Hooda deserves permanent place in indian team..that's it that's the tweet

(दीपक हूडा भारतीय टीम में स्थायी जगह के हकदार हैं)

@akakrcb6 LSG after giving 3 wickets in powerplay to SRH but hooda is yet to come https://t.co/jpup6Ndvjc

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment