जल्दी विकेट गिरने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही। हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 169 रन बनाए। शुरुआत में लखनऊ के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे।
दीपक हूडा ने प्रेशर में टीम के लिए धाकड़ बल्लेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने 33 गेंद का सामना करते हुए 51 रन की तेज पारी खेल टीम को सहारा प्रदान किया। केएल राहुल ने भी 68 रन बनाए। इस तरह दोनों ने टीम को संभाला। दीपक हूडा की बल्लेबाजी को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई।
(लखनऊ की टीम में मनीष पांडे को बाहर कर दीपक हूडा को प्रमोट करना चाहिए, जेसन होल्डर को एक स्थान ऊपर खिलाना चाहिए)
(दबाव में दीपक हूडा की शानदार पारी..पिछले कुछ दिनों से वह शानदार फॉर्म में रहे हैं...शानदार घरेलू सीजन से भारतीय टीम में बुलावा और अब आईपीएल में प्रदर्शन)
(दीपक हूडा भारतीय टीम के लिए एक बड़ी एसेट हो सकते हैं)
(दीपक हूडा के तेज रन मददगार थे)
(दीपक हूडा एक विनम्र इन्सान हैं)
(दीपक हूडा भारतीय टीम में स्थायी जगह के हकदार हैं)