"शुरुआत में तेज गेंदबाज था, लेकिन गति कम होने के कारण बना स्पिनर"- RCB के स्टार स्पिनर का बड़ा खुलासा

इस सीजन हसरंगा ने की है अच्छी शुरुआत (Photo Credit: IPL)
इस सीजन हसरंगा ने की है अच्छी शुरुआत (Photo Credit: IPL)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के (RCB) लेग-स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में अपनी टीम के दूसरे मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी। अगले मैच से पहले मिले ब्रेक में वह काफी हल्के मूड में दिखाई दिए और RCB के कार्यक्रम इनसाइडर में उन्होंने खूब मस्ती की। हसरंगा ने इस मजाकिया शो में बात करते हुए कई मजेदार जवाब दिए हैं।

RCB ने इस पूरी बातचीत का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 24 साल के हसरंगा ने खुद से जुड़ी कुछ ऐसी चीजों का भी खुलासा किया है जिसे शायद कम ही लोग जानते होंगे। बातचीत के दौरान ही हसरंगा ने यह भी खुलासा किया कि वह शुरुआती दिनों में तेज गेंदबाज थे। हालांकि, गेंदबाजी में गति कम होने के कारण उनके स्कूल ने कोच ने उन्हें स्पिन करने को कहा था और तब से वह स्पिनर बन गए।

इस सीजन अब तक RCB के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं हसरंगा

हसरंगा ने इस सीजन दो मैचों में पांच विकेट लिए हैं और RCB के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर सीजन की पहली जीत हासिल करने वाली RCB के लिए उस मैच में हसरंगा प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। हसरंगा ने कोलकाता के खिलाफ चार ओवर में केवल 20 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए थे।

पिछले सीजन के दूसरे हाफ में RCB ने हसरंगा को एडम जैंपा के विकल्प के रूप में साइन किया था। हसरंगा ने केवल दो ही मैच खेले थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था, लेकिन RCB उन्हें हर हाल में अपने साथ रखना चाहती थी। IPL 2022 की नीलामी में हसरंगा के लिए कई टीमों के बीच तगड़ी लड़ाई हुई, लेकिन RCB ने 10.75 करोड़ रुपये की कीमत में हसरंगा को साइन किया था।

और पढ़ें: आईपीएल 2022 में RCB ke match का शेड्यूल

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now