उमरान मलिक के खिलाफ सफल होने के लिए सुनील गावस्कर ने दी अहम सलाह

Nitesh
उमरान मलिक काफी शानदार फॉर्म में हैं (Photo Credit - IPLT20)
उमरान मलिक काफी शानदार फॉर्म में हैं (Photo Credit - IPLT20)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के खिलाफ सफल होने के लिए पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि उमरान मलिक जब गेंदबाजी करने के लिए आएं तो बल्लेबाजो को चाहिए कि वो अपनी तीनों स्टंप को कवर करके रखें, ताकि उमरान किसी भी स्टंप को देख ना सकें।

उमरान मलिक की अगर बात करें तो वो आईपीएल की नई सनसनी बनकर उभरे हैं। उन्होंने अभी तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जबरदस्त गेंदबाजी की है। उमरान ने अभी तक 9 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं और वो टूर्नामेंट में पांचवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 5 विकेट चटकाए जिनमें 4 विकेट उनके बोल्ड के जरिए आए।

उमरान मलिक की सबसे बड़ी खासियत उनकी स्पीड और उनका जबरदस्त यॉर्कर है। उन्होंने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंद फेंकी। चेन्नई की बैटिंग के दौरान 10वें ओवर में उमरान मलिक ने 154 की स्पीड से गेंद डाली जो इस सीजन की सबसे तेज गेंद रही। हालांकि वो पूरे मैच में एक भी विकेट नहीं चटका पाए।

बल्लेबाजों को अपने तीनों स्टंप कवर करके रखने चाहिए - सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर के मुताबिक अगर किसी बल्लेबाज को उमरान के खिलाफ सफल होना है तो उसे अपने तीनों स्टंप को कवर करके रखना चाहिए। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "उमरान को अपना स्टंप मत दिखाइए। अपने सारे स्टंप कवर कर लीजिए, ताकि वो जब गेंदबाजी के लिए आएं तो उन्हें ये देखने के लिए मशक्कत करना पड़े कि ऑफ स्टंप और लेग स्टंप कहां है।"

वहीं सुनील गावस्कर ने मजाकिया लहजे में ये भी कहा कि उमरान का सामना करने से बेहतर है कि आप सिंगल लेकर दूसरे छोर पर चले जाइए।

Quick Links

Edited by Nitesh