आईपीएल के लिए रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद ने चौंकाने वाले नामों को शामिल किया है। कप्तान केन विलियमसन के अलावा दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल किये गए हैं। बाकी सभी खिलाड़ियों को टीम से रिलीज कर दिया गया है। राशिद खान को भी टीम में नहीं रखा गया है। यह थोड़ा चौंकाने वाला निर्णय कहा जा सकता है।
कप्तान केन विलियमसन को 14 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है। उनके अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी अब्दुल समद और उमरान मलिक को 4-4 करोड़ रूपये में रिटेन किया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हुए खिलाड़ी को 4 करोड़ रूपये में रखने का नियम है।
डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो जैसे बड़े नामों को टीम ने छोड़ दिया है। उनके अलावा टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान जैसे दिग्गजों को भी टीम में रिटेन नहीं किया गया है। अनुभवी नामों में सिर्फ केन विलियमसन ही रह गए हैं। हालांकि नीलामी में वापस खिलाड़ी लाने के लिए हैदराबाद के पास काफी धन राशि मौजूद रहेगी। ऐसे में उनके पास राशिद खान और अन्य नामों को शामिल करने का विकल्प रहेगा।
इससे पहले डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद की एक इन्स्टाग्राम पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए हैदराबाद के सभी समर्थकों को धन्यवाद दिया और कहा कि हर समय आपने सपोर्ट किया इसलिए लिए धन्यवाद। मेरे और टीम के प्रति आपका जुनून रहा है। उनके अलावा बेयरस्टो ने भी टीम और प्रशंसकों का धन्यवाद किया।
उल्लेखनीय है कि डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन पिछले आईपीएल में उम्मीद के अनुसार नहीं रहा था। इसके बाद उन्हें बीच में कप्तानी से भी हटा दिया गया था। बाद में वह टीम की प्लेइंग इलेवन में भी नहीं थे। अब एक बार फिर से वह नीलामी में आएँगे। ऐसे में उनकी बड़ी बोली लगने की संभावना है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में वह प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुने गए थे।