मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के दिग्गज बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ अपनी धुआंधार पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जब वो क्रीज पर आए तो टीम थोड़ा फंसी हुई थी और ये जरूरी था कि वो थोड़ा इंटेट दिखाते और टीम के लिए रन बनाते। इसलिए उन्होंने ऐसा ही किया।
आईपीएल 2022 के 51वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हरा दिया। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए और जवाब में गुजरात टाइटंस की टीम 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी।
टिम डेविड ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 21 गेंद पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 4 जबरदस्त छक्के लगाए। डेविड ने अपनी बेहतरीन पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया और आखिर में टीम ने जीत हासिल की।
मैंने कंडीशंस का पूरा फायदा उठाया - टिम डेविड
मैच के बाद आईपीएल की वेबसाइट पर बातचीत के दौरान टिम डेविड ने डेनियल सैम्स से बातचीत में कहा "जब मैं क्रीज पर आया तो टीम थोड़ा मोमेंटम गंवा चुकी थी। इसलिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी जरूरी थी। मैं काफी लकी रहा कि कुछ शॉट लगाने में कामयाब रहा। पिच पर मैं काफी कॉन्फिडेंट रहा। जब कंडीशंस आपके फेवर में हो तो आपको उसका पूरा फायदा उठाना चाहिए।"
टिम डेविड ने आगे कहा "मुझे ऐसा लगा कि हमने थोड़े कम रन बनाए हैं, इसलिए जब मैदान से बाहर आया तो थोड़ा दुखी था। हालांकि इससे पता चलता है कि गेंदबाजों ने कितना बेहतरीन प्रदर्शन किया। गेंदबाजों ने टीम को शानदार जीत दिलाई।"