प्‍लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद भी टिम डेविड को रह गया ये मलाल

टिम डेविड ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 21 गेंदों में दो चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए
टिम डेविड ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 21 गेंदों में दो चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 5 रन से हरा दिया। आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्‍लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत रही।

मुंबई के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम पर गुजरात टाइटंस द्वारा पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 177/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 172/5 का स्‍कोर बना सकी।

मुंबई को ओपनर्स रोहित शर्मा (43) और इशान किशन (45) ने 74 रन की साझेदारी करके शानदार शुरूआत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद उसकी पारी लड़खड़ा गई थी। फिर टिम डेविड ने केवल 21 गेंदों में दो चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए और मुंबई को चुनौतीपूर्ण स्‍कोर तक पहुंचाया। टीम के लिए यही मैच विजयी स्‍कोर बना।

टिम डेविड को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद डेविड ने खुलासा किया कि उन्‍हें अपनी पारी के दौरान एक बात का मलाल रह गया। डेविड ने कहा, 'स्थिति को देखते हुए मेरी पारी शानदार रही। यह पिच शानदार थी। मुझे लगा कि आखिरी ओवर में कुछ ज्‍यादा शॉट्स खेल सकता हूं।' डेविड को मलाल रह गया कि आखिरी ओवर में वो और लंबे शॉट्स नहीं खेल सके, वरना टीम को ज्‍यादा बड़े स्‍कोर तक पहुंचा पाते।

डेविड ने आगे कहा, 'हमारे गेंदबाजों ने शानदार तरीके से मैच का समापन किया। विकेट का रवैया दोहरा था, लेकिन यह शानदार पिच थी। बल्‍लेबाज आकर बड़ा स्‍कोर बना सकते थे। बाहर बैठकर अपनी टीम को हारते देखना आदर्श नहीं। आपको हमेशा अभ्‍यास करके तैयार रहना होता है कि मौका मिलते ही टीम के लिए योगदान दे सके।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel