कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने आईपीएल 2022 (IPL) में अपने परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया है। वो इस वक्त टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उमेश यादव के प्रदर्शन से उनके टीम के साथी खिलाड़ी टिम साउदी भी काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि अगर उमेश को भारतीय टीम (Indian Cricket Team) की तरफ से खेलने का मौका मिले तो वहां भी वो बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं।
उमेश यादव ने आईपीएल 2022 में अभी तक पांच मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं। इनमें से उनके ज्यादातर विकेट पावरप्ले के ओवरों में आए हैं। वो अपनी टीम को कई मैचों में अच्छी शुरूआत दिला चुके हैं। उमेश यादव आईपीएल ऑक्शन के दौरान पहले दो बार अनसोल्ड रहे थे लेकिन तीसरी बार में उन्हें केकेआर ने खरीद लिया था और अब वो उनके सबसे प्रमुख गेंदबाज साबित हो रहे हैं।
उमेश यादव भारतीय टीम के लिए भी जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं - टिम साउदी
टिम साउदी ने कहा कि अगर उमेश यादव इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो वो भारतीय टी20 टीम में भी जगह बना सकते हैं। वो टीम इंडिया के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। पीटीआई के साथ इंटरव्यू में साउदी ने कहा,
मैं उमेश यादव का फैन हूं, वो एक बहुत ही बेहतरीन गेंदबाज हैं। मैं काफी भाग्यशाली हूं कि जब हम आरसीबी के लिए खेल रहे थे तो उनके साथ नई गेंद शेयर करने का मौका मिला। जिस तरह से उन्हें मैनेज किया गया है वो उमेश यादव की गेंदबाजी स्टाइल को सूट करता है। अगर वो इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो मुझे लगता है कि वो भारत के लिए टी20 क्रिकेट में भी अच्छा कर सकते हैं।