आरपी सिंह ने उमरान मलिक को दी अहम सलाह, बताया क्या चीज करनी चाहिए

Nitesh
उमरान मलिक को मिली आरपी सिंह की सलाह
उमरान मलिक को मिली आरपी सिंह की सलाह

भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा खिलाड़ी उमरान मलिक (Umran Malik) को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि उमरान को सिर्फ अपनी पेस के भरोसे ही नहीं रहना चाहिए। बल्कि उन्हें सफल होने के लिए और भी स्किल की जरूरत है और गेंदबाजी करते समय अपने दिमाग का भी प्रयोग करना चाहिए।

उमरान मलिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड बनाया। 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालते हुए उन्होंने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया। हालांकि वो विकेट एक भी नहीं ले पाए और काफी महंगे भी साबित हुए।

उमरान मलिक को अपनी स्किल पर ध्यान देना होगा - आरपी सिंह

आरपी सिंह के मुताबिक उमरान को सिर्फ अपनी पेस पर ही ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि उन्हें स्किल की भी जरूरत है।

क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "शायद उमरान मलिक अभी बड़े स्टेज की तैयारी ही कर रहे हैं लेकिन वो अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हुए हैं। पावरप्ले में उनका प्रयोग किया गया, जहां पर काफी ज्यादा रन बने और स्लॉग ओवर्स में भी उनके खिलाफ ऐसा ही हुआ। इसलिए उन्हें काफी सुधार की जरूरत है। गति ही सबकुछ नहीं है। पेस होना अच्छी बात है लेकिन उसके साथ ही आपको स्किल की भी जरूरत होती है और दिमाग का भी प्रयोग करना होता है। किस बल्लेबाज के खिलाफ कहां गेंदबाजी करनी है ये आपको पता होना चाहिए।"

आपको बता दें कि उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में जबरदस्त तरीके से गेंदबाजी की है। उन्होंने अपनी स्पीड और यॉर्कर से कई विकेट निकाले। हालांकि पिछले कुछ मैच उनके लिए अच्छे नहीं रहे। उनके खिलाफ काफी ज्यादा रन बने हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी वो लाइन और लेंथ को बरकरार रखने में नाकाम रहे। यही वजह रही कि उनकी गेंदों पर बल्लेबाजों ने काफी रन बनाए। मलिक ने अपने 4 ओवरों में 52 रन खर्च किये और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला।

Quick Links